KANPUR:

सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भूकंपरोधी बिल्डिंग की डिजाइन को एनालिसिस करने के लिए अमेरिकन सॉफ्टवेयर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इन सॉफ्टवेयर की मदद से पता लगाया जा सकता है कि बिल्िडग भूकंप के झटके सह सकती है या नहीं। मंडे को आईआईटी में एनआईसी ने एक वर्कशाप आर्गनाइज की जिसमें एक्सपर्ट ने अपनी राय और साफ्टवेयर से एनालिसिस करने के सिस्टम को बताया। खास बात ये है कि आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ। दुर्गेश राय ने इन साफ्टवेयर्स को बहुत नॉमिनल चार्ज लेकर देश के करीब म्00 संस्थानों को उपलब्ध कराया है। डॉ। दुर्गेश राय ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के सभी स्टूडेंट्स को इन ईटेब्स और सेप साफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी करनी चाहिए। यह उनके फ्यूचर के लिए बहुत उपयोगी है। इस वर्कशाप में करीब म्ख् लोगों ने शिरकत की थी। जिसमें कि ख्0 फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए।