- 9 मार्च से शुरू होगा स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल

- बर्ड फेस्टिवल की तैयारी में जुटा वन महकमा

- ब‌र्ड्स की 200 स्पेसीज का दीदार कर सकेंगे बर्ड वाचर

DEHRADUN: पांचवां स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल इस वर्ष दून से सटे थानों रिजर्व फॉरेस्ट व झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन 9 से 11 मार्च तक होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। बर्ड फेस्टिवल के दौरान बर्ड वाचर ब‌र्ड्स की करीब 200 स्पेसीज का दीदार कर सकेंगे।

2014 से हुई थी शुरुआत

2014 से राज्य में बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी। पहला बर्ड फेस्टिवल आसन वैटलैंड में आयोजित किया गया था। तब से हर वर्ष सूबे में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पांचवां बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए दून से करीब 24 किलोमीटर दूर थानो फॉरेस्ट रेंज को चुना गया है। शिवालिक व हरिद्वार सर्कल में शामिल थानो रेंज के अलावा झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व भी बर्ड फेस्टिवल का हिस्सा रहेंगे।

-------------

अब तक के बर्ड फेस्टिवल

- 2014 में आसन वैटलैंड।

- 2015 में पवलगढ़ रामनगर कंजर्वेशन रिजर्व।

- 2016 में आसन वैटलैंड में।

- 2017 में मंदौर हल्द्वानी कंजर्वेशन ि1रजर्व में।

रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

9 मार्च से शुरू हो रहे स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल में पार्टिसिपेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में किए जा रहे हैं।

वैन्यू क्यों है खास

थानों रेंज व झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व एरिया में ब‌र्ड्स की वैरायटी देखने को मिलती है। यहां 200 से भी ज्यादा बर्ड स्पेसीज पाई जाती हैं। इतनी सारी स्पेसीज एक एरिया में बर्ड वाचर्स के रोमांच का कारण बनेंगी। इको टूरिज्म के लिहाज से भी ये एरिया मुफीद है।

--------

- थानो फॉरेस्ट रेंज में बर्ड वाचिंग के लिए सुबह 7 से 10 बजे व दोपहर ढाई से साढ़े 5 बजे तक का वक्त तय किया गया है।

- झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व में बर्ड वाचिंग के लिए समय सुबह 8 से 12 बजे दोपहर निर्धारित किया गया है।

- झिलमिल झील को ब‌र्ड्स वैटलैंड के नाम से भी जाना जाता है, यहां बारहसिंघा भी रहते हैं।