बीआईटी में बीटोत्सव-2013 17 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें हर दिन डिफरेंट और एडवेंचरस प्रोग्राम होगा। प्रोग्राम का इनॉगरेशन वेडनसडे की देर शाम साढ़े सात बजे एडिशनल चीफ सेक्रेट्री विनोद अग्रवाल ने किया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो पीके बहरई और बीआईटी, मेसरा के सभी फैकेल्टीज और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

हेरिटेज नाइट ने जीता दिल

बीटोत्सव का फस्र्ट डे हेरिटेज नाइट के साथ शुरू हुआ। इसमें बीआईटी, मेसरा के स्टूडेंट्स ने कई प्रोग्राम्स में परफॉर्म किया। बीआईटी, मेसरा के एब्रोड में एक्सटेंशन सेंटर मस्कट के स्टूडेंट्स ने फैशन शो किया। वहीं, बीआईटी मेसरा के एक्सटेंशन सेंटर लालपुर, पटना, देवघर, जयपुर, नोएडा के स्टूडेंट्स ने डांस और   फैशन शो के साथ बीटोत्सव का आगाज किया। मस्कट से आए स्टूडेंट्स की टीम ने अरब का फेमस डांस रसहा के साथ अपना प्रोग्राम शुरू किया। वहां से आए स्टूडेंट्स ने अपने परफॉर्मेंसेज से अरब के कल्चर को दिखाया। मस्कट के स्टूडेंट्स रहाम ने हिन्दी सांग ना जाने कोई कैसे गाकर सभी को इम्प्रेस कर दिया।

मस्कट के स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा

पहली बार बीटोत्सव में इस तरह का फैशन शो हुआ। मस्कट से 12 स्टूडेंट्स की टीम ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा। जब स्टूडेंट्स रैंप पर चले, तो सभी लोग अपनी जगह से खड़े हो गए और उनकी हौसलाअफजाई करने लगे। ओमान की ट्रेडिशनल ड्रेस डिसिद पहनकर जब स्टूडेंट्स रैंप पर चले, तो वहां का नजार बिल्कुल बदल गया और स्टूडेंट्स फैशन शो को अपने कैमरे में कैद करने लगे।

यहां का कल्चर है लाजवाब

मस्कट के स्टूडेंट्स के साथ इराक से प्रोफेसर इस्माईल अली मोहम्मद आए हुए हैं, जो स्टूडेंट्स काउंसलर हैं। उन्होंने कहा- मैं पहली बार इंडिया आया हूं। यहां के कल्चर का कोई जवाब नहीं है। मैंने पहले सुना था कि इंडिया डिफरेंट कल्चर्स का देश है। यहां आकर पहली बार वो बात सच महसूस हो रही है। मैं फिर से इंडिया और रांची आना चाहूंगा।