जम्मू/श्रीनगर (आईएएनएस)। हाल ही में 13 साल बाद जम्मू एवं कश्मीर में निकाय चुनाव हुए थे। चार चरणों में हुए निकाय चुनाव की मतगणना कल शनिवार को पूरी हो गई है। इस दौरान कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस ने बाजी मारी। चुनाव मतगणना रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू क्षेत्र में जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, पुंछ और रजौरी जिले शामिल हैं।भाजपा ने जम्मू में 212 वार्डो पर जीत का परचम लहराया है। वहीं कांग्रेस ने 110 पर, नेशनल पैंथर्स पार्टी ने 13 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 185 वार्डो में जीत हासिल की। वहीं घाटी में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा है।

कांग्रेस ने 79 वार्डो जीत कर कब्जा किया
घाटी में श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा और गांदरबल जिले शामिल हैं। घाटी में कांग्रेस ने 79 वार्डो जीत कर कब्जा किया है। भाजपा ने 75 पर वार्डो में,  निर्दलीय उम्मीवारों ने 71, पीपुल्स कांफ्रेंस ने दो और अन्य ने दो वार्डो पर जीत हासिल की है। वहीं लेह में 13 वार्ड हैं। यहां कांग्रेस ने सभी वार्डो पर कब्जा किया। पूर्व मंत्री और पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सजाद गनी लोन द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुपवाड़ा में हंदवाड़ा निकाय समिति चुनाव के सभी 13 वार्डो पर में जीत का परचम लहाराया। निर्वाचन कार्यालय घाटी सुरक्षा कारणों से उम्मीदवारों के नामों ऐलान नतीजों के साथ करेगा।

जम्मू-कश्मीर : आज आएंगे निकाय चुनाव रिजल्ट कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना

National News inextlive from India News Desk