कानपुर। लोकसभा चुनावों से पहले राफेल डील मामले पर आज बीजेपी ने कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी पर पलटवार किया है। इसके लिए बीजेपी ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से 'लायर राहुल' हैशटैग से सिलसिलेवार ट्वीट कर राहुल गांधी के आरोपों का खुलकर जवाब दिया है। इतना नहीं बीजेपी ने पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले राहुल गांधी के आरोपों को झूठ और भ्रामक बताया। खास बात तो यह है सिलसिलेवार 10 ट्वीट में बीजेपी ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए फैक्ट भी लिखे हैं।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 1:  

लायरराहुल ने फ्रेंच मीडिया की रिपोर्ट को सही प्रारूप में नहीं बल्कि तोड़ मराेड़ पेश किया कि दसॉ पर भारत के साथ डील के लिए रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर बनाने का प्रेशर डाला गया है।

फैक्ट:

सुप्रीम कोर्ट और दसॉ के सीईओ का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से ऑफसेट पार्टनर चुनने के लिए किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डाला गया।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 2:

लायरराहुल ने गलत प्रचार कर झूठ बोला कि डील के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने अनियमितता पाई है।

फैक्ट:

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की ओर से दायर की गई याचिका को रद्द कर दिया। यह भी कहा कि इस डील में कोई अनियमितता नहीं हुई है।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 3:

लायरराहुल का दावा है कि राफेल डील में एमओडी ने एक वरिष्ठ अधिकारी को पनिशमेंट दिया था।

फैक्ट:

राहुल ने जिस अधिकारी का नाम लिया था उसने खुद मीडिया के सामने आकर ऐसी किसी ' पनिशमेंट' से इनकार किया।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 4:

लायर राहुल का कहना है कि पूर्व फ्रेंच-प्रेजिडेंट होलांद ने पीएम नरेंद्र मोदी को चोर कहा था।  

फैक्ट:

पूर्व फ्रेंच-प्रेजिडेंट होलांद ने भी खुद ही इस बात से इंकार किया है।  

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 5:

लायरराहुल ने संसद में भी झूठ बोला था और कहा कि फ्रेंच प्रेजिडेंट मैक्रों से वह व्यक्तिगत तौर पर मिले। मैक्रों ने यह भी कहा था कि राफेल डील में कोई  सीक्रेसी कंडीशन नहीं हैं।

फैक्ट:

फ्रेंच सरकार ने राहुल गांधी के इस झूठ के खिलाफ भी बयान जारी किया था

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 6:  

लायर राहुल ने यूपीए के दौरान हुई डील में जो एयरक्राफ्ट की कीमत बताई थी वह अलग-अलग थी।  संसद में 520 करोड़, कर्नाटक में 526 करोड़ बोले, राजस्थान में 540 करोड़ और दिल्ली में 700 करोड़ रुपये बताया था।

फैक्ट:

ऐसे में राहुल गांधी को ऐसे झूठ बोलने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 7:

लायरराहुल का कहना है कि मोदी सरकार सेना के अधिकार और मनोबल को गिरानेवाली थी।

फैक्ट:

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे किसी तरह की अनियमितता का संदेह नहीं है और वह संतुष्ट हैं।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 8:

लायरराहुल ने कहा कि यूपीए में इस डील को 526/520/540 तक नेगोशिएट किया गया। वहीं एनडीए ने इस डील को 1,600 करोड़ रुपये में तय किया।

फैक्ट:

राहुल गांधी झूठे सेब और नारंगी के बीच तुलना करना चाहते हैं। एनडीए सरकार ने प्राइस नेगोशिएशन अच्छे से किया और तय कीमत पूरे परिचालन पैकेज के साथ राफेल विमान की है।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 9:

लायरराहुल ने कहा 36 एयरक्राफ्ट निर्माण का उद्देश्य राजनीतिक 'क्रोनीज है। इसलिए यह अब एयरफोर्स को नुकसान पहुंचाने वाली है।

फैक्ट:

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फैसला सेना के आधुनिकीकरण की दिशा को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह वायु सेना की क्षमता को मजबूत बनानेवाला है।

राफेल डील : बीजेपी ने राहुल पर किया लगातार 10 ट्वीट से पलटवार,#liarrahul चलाकर खोले राज

झूठ नंबर 10:  

लायरराहुल को कल अपराध में एक साथी मिला - द हिंदू। राहुल ने एक बार फिर उस तस्वीर का इस्तेमाल कर करके झूठ बोलने की कोशिश की।  

फैक्ट:

हम हमेशा से जानते थे कि कांग्रेसी फोटोशॉप करने वाले हैं। कांग्रेस फोटो शाॅप यूज करने वाली पार्टी है लेकिन कल उसने सीख लिया कि और 'सत्यमेव जयते' ही सार्थक है।

National News inextlive from India News Desk