- अमेठी कांड के फरार आरोपितों की लोकेशन दिल्ली में मिली

- हत्या में इस्तेमाल दो तमंचे और खून से सना गमछा बरामद

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नगर कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिंह की हत्या बढ़ते सियासी रसूख की वजह से हुई थी। सुरेंद्र सिंह की वजह से आरोपी धर्मनाथ प्रधानी का चुनाव हार गया था। वहीं  लोकसभा चुनाव आने पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी दावेदारी पेश की तो सुरेंद्र सिंह ने उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। इसके साथ ही उसका अमेठी में रसूख बढऩे लगा जो बीडीसी रामचंदर और धर्मनाथ को नागवार गुजर रहा था। जांच में यह भी सामने आया है सुरेंद्र सिंह ने दूसरे आरोपी वसीम के पिता को जेल भिजवा दिया था जिसकी वजह से वे उससे रंजिश मानने लगे थे।

2 तमंचे और गमछा बरामद

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपितों नसीम, धर्मनाथ और रामचंदर को पकड़ा है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और खून से सना एक गमछा बरामद किया गया है। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं दो अन्य आरोपी वसीम और गोलू अभी फरार हैं जिनकी लोकेशन दिल्ली में मिली है। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपितों और घटना में लिप्त अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर सुरेंद्र सिंह के परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी अधिकारी सतर्क हो गये हैं और जल्द ही उनको गनर मुहैया कराया जा सकता है। फिलहाल अमेठी में हुई इस वारदात के बाद संभावित तनाव को ध्यान में रखकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद कर दी गयी है। डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को ही तीन कंपनी पीएसी अमेठी भेजी थी। इसके अलावा तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर कैंप करके मामले की जांच कर रहे है।

Crime News inextlive from Crime News Desk