-राज्यमंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पीएम का किया गुणगान, बोले, पहली बार यूपी में पाइप से दौड़ रही गैस

दो दिवसीय बनारस दौरे पर आ रहे पीएम मोदी की आगवानी से पूर्व गुरुवार को दोपहर बाद भाजपा पदाधिकारियों ने दिल खोलकर पीएम का गुणगान किया। मीडिया के जरिये काशी वासियों से अपील भी किया कि पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए हर घर से लोग निकलें। सिगरा स्थित गुलाब बाग काशी क्षेत्रीय कार्यालय में मीडिया से रूबरू सूबे के राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि कार्यकाल पूरा होने से पहले शिलान्यास व लोकार्पण दोनों हो रहा है। यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसा किया होता तो देश आज बहुत आगे होता। कहा, किसी नेता ने बनारस के कलाकारों को सम्मान देने का काम नहीं किया लेकिन पीएम ने ऐसा किया, हेरिटेज वाक के तहत कलाकारों को उच्च कोटि का सम्मान दिया गया। टाउन हाल को संवारने, आईपीडीएस के तहत काशी में लटकते तार को हटाया गया।

101 करोड़ की देंगे सौगात

भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी में पहली बार पाइप से गैस पहुंच रही है। हजारों एलईडी से शहर चमक रहा है। डार्क जोन में भी पानी मिला और धार्मिक पथ पंचक्रोशी के लिए 101 करोड़ की पीएम सौगात भी देने जा रहे हैं। पीएम ने मुद्रा बैंकिंग योजना से लगायत आयुष्मान भारत योजना की स्कीम लांच कर देश को नई दिशा देने का काम किया। सूबे के राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पंचक्रोशी पथ पर एक लाख पौधे लगाकर हरियाली भी बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर सरकार ने चार साल के कार्यकाल में 30 हजार करोड़ की परियोजनाओं की बनारस को सौगात दी।