lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर  महेंद्र नाथ पांडेय ने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में पार्टी का पक्ष रखने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। लोकसभा चुनाव में टीम के सदस्य चुनाव आयोग में आवश्यकतानुसार समय-समय पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत होंगे। साथ ही विपक्ष द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को आयोग के समक्ष रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, चुनाव आयोग संपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश अवस्थी, सहसंयोजक नितिन माथुर व प्रखर मिश्रा को चुनाव आयोग से संपर्क की जिम्मेदारी सौंपी।

चुनाव आयोग से संपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई
भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव आयोग संपर्क संयोजक तथा लोकसभा विधिक कार्यप्रमुखों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से संपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनका प्रशिक्षण प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला दो दिन पूर्व ही सम्पन्न हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2019 : शिवपाल ने उतारे 30 प्रत्याशी, अपर्णा पर मुलायम करेंगे फैसला

कांग्रेस ने यूपी में एक सीट पर फेरबदल कर जारी की 56 उम्मीदवारों की ये पांचवीं लिस्ट