ब्लैक पैंथर की कमाई अमेरिका में
हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर ने रिलीज के बाद से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म नें अमेरिका में रिलीज के पहले हफ्ते में ही लगभग 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं ब्लैक पैंथर इस शुक्रवार को भारत में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मेंरिलीज हुई थी। ये फिल्म मार्वल स्टूडियोज की फिल्म है। ल्युपिटा न्योंगो, माइकल जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेटट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन फिल्म में मुख्य कलाकार हैं।
फ‍िल्‍म ब्लैक पैंथर ने बॉक्स ऑफिस पर अय्यारी को दी कडी़ टक्कर,पद्मावत और पैडमैन भी नहीं मान रहीं हार
अय्यारी को दी कडी़ टक्कर
भारत में हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर और मनोज बाजपेई व सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी एक साथ रिलीज हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ब्लैक पैंथर ने पहले ही दिन भारतीय सिनेमा पर रंग जमाना शुरू कर दिया था। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 7 करोड़ रुपये रही जबकि अय्यारी ने पहले दिन सिर्फ 3.36 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज के बाद से ही फिल्म ने केवल अय्यारी को ही नहीं बल्की पद्मावत और पैडमैन की ऑडियन्स पर भी निशाना साधा है।
बॉक्स ऑफिस पर जब टकराएंगी ये तीन फिल्में, किसकी खुलेगी किस्मत किसकी डूबेगी नाव

पद्मावत और पैडमैन भी नहीं मान रहीं हार
पैडमैन फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को लगभग 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म पद्मावत ने चौथे शुक्रवार को  बस 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। खास बात तो यह है कि पद्मावत अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। फिल्म पद्मावत ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 269.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। पद्मावत ने ये कमाई हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में की है। पैडमैन ने भी दो हफ्ते में लगभग इंडिया में ही 64.97 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
पूरी हुई 'गोल्ड' की शूटिंग, अब इस फिल्म की तैयारी में अक्षय कुमार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk