-बोर्ड परीक्षा में अब तक केन्द्र व्यवस्थापक समेत 39 पर हो चुकी है एफआईआर

-शुक्रवार को हाईस्कूल में 13 व इंटर में पकड़े गए पांच नकलची

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में करीब आठ लाख की कमी आयी थी। ऐसे में उम्मीद थी कि परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में भी कमी आएगी। जबकि हकीकत इसके पूरी तरह से उल्टी निकली। इस बार बोर्ड परीक्षा में अभी तक कुल छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शुक्रवार को दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान करीब साढ़े बाहर हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडृ दी। जबकि शुक्रवार को हुई परीक्षाओं के दौरान हाईस्कूल व इंटर में कुल 18 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए।

पहली पाली में 8344 व दूसरी पाली में 7858 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली की परीक्षा 8344 केन्द्रों पर हुई। इस दौरान कुल 30 लाख, 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इसमें हाईस्कूल में चित्रकला व इंटर में चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक व रंजनकला की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य व इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा 7857 केंद्रों पर हुई। इसके लिए 14 लाख 91 हजार 513 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की परीक्षा में कुल 39 के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है। हाईस्कूल की परीक्षा में 13 बालक और इंटर में पांच बालिक सहित कुल 18 नकल करते पकड़े गए हैं। अब तक नकल करते पकड़े परीक्षार्थियों की संख्या 252 हो गई है।