अनुपम खेर किरन खेर: बॉलिवुड का ये कपल अब तक एक इटेक्च्युअल कपल के तौर पर जाना जाता रहा है और इसीलिए लोगों को उम्मीद है कि फर्स्ट टाइम बीजेपी कैंडीडेट के तौर पर चंडीगढ़ से पॉलिटिक्स के मैदान में उतरीं किरन खेर कुछ समझदारी भरा काम करके दिखायेंगी. एज करेक्टर एक्टर अनुपम और किरन ने बॉलिवुड में गहरी छाप छोड़ी है. देखना है पॉलिटिकल करियर में अब तक इलेक्शन कैंपेन में साथ साथ नजर आ रहे अनुपम अपनी वाइफ को कैसे सर्पोट करेंगे.

हेमा मालिनी धर्मेंद्र: बॉलिवुड के ये दो सुपर स्टार्स लंबे अर्से से पॉलिटिक्स से जुड़े रहे हैं. जब धर्मेंद्र ने चुनाव लड़ा तो हेमा मालिनी राज्यसभा से इलेक्ट होकर आने बाद संसद में बैठीं थी अब जब हेमा लोक सभा चुनाव के मैदान में उतरीं हैं तो धर्मेंद्र उनके सर्पोट में खड़े हैं और खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जब हेमा मालिनी ने मथुरा में अपना कैंपेन शुरू किया तो कहा गया कि धर्मेंद्र उनके प्रचार के लिए नहीं आयेंगे पर धर्मेंद्र उनका साथ देने आये हैं. 

Celebrity couples

जया बच्चन अमिताभ बच्चन: बेशक जया बच्चन चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन अमिताभ पॉलिटिक्स में भी रहे हैं और चुनाव भी लड़ चुके हैं. फिल्हाल अमिताभ ने तो राजनीति से दूरी बना ली है लेकिन जया अपने कदम मजबूती से जमाती जा रही हैं.

मिथुन चक्रवर्ती योगिता बाली: डिस्को डांसर से ग्रैंड मास्टर और ग्रैंड मास्टर से एक्टिव तृणमूल कांग्रेस मेंबर बने मिथुन चक्रवर्ती भले ही खुद इलेक्शन के मैदान में अभी नहीं उतरें हैं लेकिन उनकी राजनीतिक पकड़ काफी स्ट्रांग है और पार्टी लीडर ममता बनर्जी से उनके अच्छे कनेक्शन हैं. मिथुन की वाइफ योगिता भ्ज्ञी बॉलिवुड की सक्सेजफुल एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk