पुलिस ने कूड़े से बरामद किए चार जिंदा बम

ALLAHABAD: टीबी कॉलोनी तेलियरगंज में शुक्रवार की दोपहर कूड़े के ढेर में पड़ा बम अचानक फट गया। जिससे कूड़े के ढेर से कबाड़ बीन रहा युवक रामेश्वर तिवारी (45) पुत्र बलराम तिवारी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामेश्वर को इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया।

कूड़ा समझकर उठा लिया था बम

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में स्थित हनुमानगंज का रहने वाला रामेश्वर शिवकुटी के न्यू मेंहदौरी कॉलोनी में इमली तिराहा के पास किराए का कमरा लेकर रहता है। रामेश्वर कबाड़ बीनने के बाद उसे बेचकर अपने परिवार को भरण-पोषण करता है। शुक्रवार दोपहर रामेश्वर प्लास्टिक का कचरा बीनते हुए टीबी कॉलोनी के पास पहुंच गया। वहां कूड़े के ढेर में कई बम पड़े हुए थे। उसने उसने कूड़ा समझकर बम उठा लिया। बम को ट्राली पर रखने से पहले ही उसे दबा दिया, जिसके बाद बम फट गया। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो रामेश्वर जख्मी हालत में बालू पर ढेर पर पड़ा तड़प रहा था। उसके बाएं हाथ की एक अंगुली उड़ गई और पंजा जख्मी था। सर पर भी चोट लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआइ आजाद सिंह ने घायल कबाड़ी को बेली अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस को मौके से चार जिंदा बम भी मिले। बम निरोधक दस्ते ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की और जिंदा मिले बमों को पानी में डालकर निष्क्रिय किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।