- सीसीटीवी निगरानी के साथ सील कर दिए जाएंगे जिले के सभी प्रवेश मार्ग

-10 अंतरराज्यीय और 22 अंतर जिला मार्गो पर आते-जाते हैं वाहन

बरेली :

23 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद निगरानी रहेगी. जिले की सभी सीमाएं 72 घंटे पहले ही सील कर दी जाएंगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व या गिरोह घुसपैठ कर गड़बड़ी न फैला सके. इसके लिए 32 जगहों को चिह्नित किया है. इन पर बैरियर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी रहेगी. इनमें 10 अंतरराज्जीय और 22 अंतर जिला मार्ग शामिल हैं.

यह दस अंतरराज्यीय मार्ग होंगे सील

विधानसभा क्षेत्र बैरियर प्वाइंट मार्ग होगा सील

बहेड़ी आमडंडा किच्छा- बहेड़ी

बहेड़ी नदेली चौराहा नंदेली-बरा

बहेड़ी नौली अजीतपुर - नौली

बहेड़ी उत्तमनगर गुरुद्वारे के पास हथमना-पिपलिया

बहेड़ी भिल्लौर गंगा - भिल्लौर

बहेड़ी नौडांडी भाटिया फार्म - नौडांडी

बहेड़ी म्यूडी फार्म रामनगर - देवहरि

बहेड़ी कठंगरी नदेली - कठंगरी

शीशगढ़ दरऊ टांडा छंगा-किच्छा

शीशगढ़ करीमगंज करीमगंज-सैजना

सील होंगी यह अंतरजिला सीमा

विधानसभा क्षेत्र बैरियर प्वाइंट मार्ग होगा सील

आंवला : भट्ठा लड्डन शाहबाद रोड

आंवला : ब्योधन ब्योधन खुर्द - बदायूं रोड

आंवला टांडा वकील धनोरा गोरी रामनगर-टांडा

आंवला पुठी मोड़ सिरोही पुठी मोड़-बदायूं रोड

आंवला ब्रह्मपुर पुलिया दातागंज रोड

आंवला कसूमरा कसूमरा-आंवला बिसौली रोड

आंवला उसैता उसैता-आंवला वजीरगंज रोड

आंवला कुंवरपुर धर्मपुर-कुंवरपुर गांव सीमा

फरीदपुर सप्पू का भट्ठा दातागंज रोड

फरीदपुर मानपुर फतेहगंज पूर्वी-तिलहर मार्ग

फरीदपुर बैगुल नदी पुल बरेली -शाहजहांपुर राष्ट्रीय मार्ग

फरीदपुर शेखापुर भुता-बीसलपुर मार्ग

फरीदपुर नवाजिस अली तिराहा डंडिया रोड

नवाबगंज वृहद जागीर पीलीभीत रोड

नवाबगंज कुंडरा कोठी पीलीभीत बहेड़ी रोड

नवाबगंज : इनायतपुर : इनायतपुर बरेली रोड

मीरगंज : मनुआ पट्टी : मनुआ पट्टी बिलासपुर रोड

मीरगंज : शीशगढ़ : शीशगढ़-खजुरिया रामपुर सीमा

मीरगंज : मंडनपुर : मंडन-भैसोड़ी मार्ग

मीरगंज : लभारी : ग्राम लभारी रामपुर सीमा राष्ट्रीय राजमार्ग

बहेड़ी : मनकरा चौकी : फरीदपुर-अमरिया रोड

बहेड़ी : फरीदपुर : सिली जागीर - पीलीभीत रोड