PATNA: एनएच की परियोजनाओं में शामिल पुल के निर्माण के लिए अब अलग से पैकेज बनाकर निविदा होगी। सड़क से पहले पुल का निर्माण हो जाएगा क्योंकि पुल के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बहुत अधिक जरूरत नहीं पड़ती। हाल ही में राज्य सरकार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को इस आशय का प्रस्ताव दिया था जिस पर सहमति बन गई है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना कि मंत्रालय ने यह प्रक्रिया आरंभ भी कर दी है। पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण के लिए जो पैकेज तैयार किया गया है उसमें इसी सिस्टम के तहत काम हो रहा है। अब कोई एक पैकेज नहीं बल्कि सभी प्रोजेक्ट में इस नए सिस्टम को लागू किया जाएगा।

पथ निर्माण विभाग ने पटना ¨रग रोड को केंद्र में रख इस आशय का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को दिया था। इस क्रम में वैसी सभी सड़कों की चर्चा हो गई जिनमें पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। पटना ¨रग रोड का जो एलायनमेंट है उसमें दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर एक और पुल का निर्माण किया जाना है।