-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली सांसद डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की राह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे हैं। बापू ने भी स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी और पीएम मोदी ने भी आदर्श मूल्यों को समझते हुए स्वच्छ भारत की मुहिम चलाई है। स्वच्छता पखवारा के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही में प्रदेश अध्यक्ष डा। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश में जो 600 से अधिक जिले हैं जिनमें से करीब 450 जिले आने वाले दो अक्टूबर को खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान किसी राजनीतिक दल या सरकार का नहीं बल्कि पूरे देश का है। राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने दशाश्वमेध एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया।