-पैसे की लालच में दो दोस्तों संग दिया था घटना को अंजाम,

-रिटायर्ड फार्मासिस्ट की हत्या के आरोप में तीन को पुलिस ने बसही चौराहे से किया गिरफ्तार

साल के दिन शिवपुर के परमानंदपुर निवासी रिटायर्ड फार्मासिस्ट प्रेमचंद्र की हत्या को चचेरे नाती ने ही अपने दो दोस्तों संग अंजाम दिया था। लूट की नियत से हत्या के बाद शव को लोहता थाना के पिसौर पुल के पास झाडि़यों में फेंक फरार हो गया था। मामले का एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस लाइन सभागार में आरोपी नाती और उसके दोस्तों को मीडिया के सामने लाते हुए बताया कि शराब के लती नाती ने पैसे चुराने के चक्कर में चचेरे नाना का कत्ल कर दिया। तफ्तीश में जुटी लोहता व शिवपुर पुलिस ने आरोपी को दोस्तों संग बसही चौराहे से सोमवार की रात दबोच लिया। आरोपियों के पास से प्रेमचंद्र का पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, लूट के अन्य सामान व 2400 कैश बरामद हुए।

पुलिस को चकमा

पुलिस की पूछताछ में बसही निवासी आरोपी नाती सुजीत ने बताया कि नाना प्रेमचंद्र रोज शाम में चाचा के घर खाना खाने आते थे और फिर अपने घर सोने जाते थे। पैसे की लालच में अपने दोस्त बब्लू निवासी रामनगर व अरुण गौड़ निवासी मीरापुर बसही शिवपुर के साथ मिलकर उनको लूटने का प्लान बनाया। 31 दिसंबर की रात एक दोस्त को दवा दिलाने के बहाने नाना के घर पहुंचा। जब वो दवा देने लगे तो उनके सिर पर पीछे से संबल से वार कर दिया, बेहोश होने के बाद सिर पर कई बारवार किया। घर में लूटपाट करने के बाद शव को कार में रखकर पिसौर पुल के पास फेंकते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार खड़ी कर दी। वापस ओला बुक करके घर आ गये।