सेंसेक्स बन जाएगा निवेशकों का पसंदीदा इंडेक्स
बीएसई को उम्मीद है कि नये नियम से रिटेल निवेशक इसकी ओर इनवेस्टे के लिए आकर्षित होंगे। नये नियम के तहत उन्हें सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। इससे बीएसई को उम्मीद है कि आने वाले समय में 30 कंपनियों वाला सूचकांक सेंसेक्स खुदरा निवेशकों का पसंदीदा इंडेक्स बन जाएगा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयर निवेशकों में ब्लू चिप शेयरों के नाम से फेमस है।

Benefit from zero transaction charges on #Sensexstocks with effect from today. Get in touch with your registered #BSE broker to invest now. pic.twitter.com/683I095bJD

— BSE India (@BSEIndia) March 12, 2018


हर खरीद बिक्री पर लगता था 1.5 रुपये तक चार्ज
बीएसई मेंबर्स को हर महीने एक तय फीस देनी होती है। इसके अलावा 1 लाख रुपये तक के शेयर ट्रेडिंग पर 1.5 रुपये और 1 से 3 लाख रुपये की शेयर ट्रेडिंग पर 1.25 रुपये चार्ज देना पड़ता था। यदि कोई निवेशक बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग करता है तो उसे बताए गए चार्ज से छूट मिल जाएगी। बाकी शेयरों की खरीद-फरोख्त पर पहले जैसे चार्ज लगते रहेंगे।

 

Business News inextlive from Business News Desk