कानपुर। साल 2019 का बजट बेहद खास है क्योंकि यह मोदी सरकार का पांचवां व आखिरी बजट है।

1 फरवरी को पेश होगा बजट

बजट 2019 संसद में 1 फरवरी को सुबह पेश होगा। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है।

चुनावी बजट भी कहा जा रहा

साल 2019 का बजट लोकसभा चुनाव के पहले पेश होने से चुनावी बजट भी कहा जा रहा है।

मोदी सरकार का पहला बजट 2014-15 में

नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट 2014-15 में पेश हुआ था। इसे अरुण जेटली ने पेश किया था।

पहली बार रेल मंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे बजट

इस साल मोदी सरकार में पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करने वाले हैं।

दूसरी बार रेल बजट और आम बजट साथ

दूसरी बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश होने जा रहा है। बीते साल पहली बार अरुण जेटली ने इसे साथ पेश किया था ।

किसानों और गरीबों को हो सकता है लाभ

बजट 2019 से अलग-अलग सेक्टरों की अलग-अलग उम्मीदे हैं। इस साल का बजट किसानों और गरीबों के लिए बेहद खास हो सकता है।

यूनिवर्सल बेसिक इनकम का हो सकता ऐलान

2015-2016 में पीएम के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) लागू करने की सलाह दी थी। उम्मीद है कि इस बार बजट में इसका ऐलान हो सकता है।

बजट से पहले राहुल ने सरकार को चाैका दिया

हाल ही में राहुल गाधी ने भी अपने चुनावी वादे में यूबीआई को लागू करने का जिक्र किया है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को इस बजट में यूबीआई के ऐलान की संभावना है इसीलिए उन्होंने बजट आने से पहले इसकी घोषणा कर सरकार को चाैंका दिया है।

यूबीआई के तहत सबको एक फिक्स सैलरी मिलेगी

बजट में अगर यूनिवर्सल बेसिक इनकम का ऐलान हो जाता है कि तो देश के हर व्यक्ति को सरकार की तरफ से एक फिक्स सैलरी मिलेगी। इसमें समाज के हर व्यक्ति को जीवन-यापन के लिए एक फिक्स अमाउंट मिलेगी। यह व्यवस्था दुनिया के कई देशों में चल रही है।

एजेंसी इनपुट सहित

यूपी में विधानमंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से, सरकार लोगों के लिए कर सकती है दिल खाेल कर घोषणाएं

National News inextlive from India News Desk