- नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के मूल बजट पर हुई चर्चा

बरेली : आगामी वित्तीय वर्ष में शहर के विकास को रफ्तार देने के लिए नगर निगम कार्यकारणी की मंडे को हुई बैठक में 3.6 अरब के बजट को मंजूरी मिल गई। आय और व्यय की कई मदों में संशोधन के बाद कार्यकारिणी ने बजट को मंजूरी दे दी। बैठक के दौरान कई मदों में आय और व्यय को लेकर सदस्यों की नगर निगम के अधिकारियों से नोकझोक भी हुई।

आय से ज्यादा होगा व्यय

मेयर डॉ। उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 3,06,35,85000 का बजट पेश किया गया वहीं अनुमानित व्यय 4,12,29,79,409 निर्धारित किया गया। बैठक में कुत्तों पर कर, सामान्य कर, खुली भूमि, वृक्षों, घास, सूखे पेड़ की नीलामी पट्टों का अधिशुल्क, बाजार एवं फेरी वालों की तहबाजारी से शुल्क समेत कई मदों के आय-व्यय में संशोधन किया गया। कार्यकारिणी से पास बजट को बोर्ड बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन, कार्यकारिणी के सभी सदस्य और नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन मदों में कम किया खर्च

मरम्मत एवं अनुरक्षण- पहले इस प्रस्ताव में 3.50 करोड़ रुपये प्रस्तावित था, अब इसको घटाकर 2.50 करोड़ किया गया।

3. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन/ सफाई - इसके तहत 1.25 लाख रुपये का व्यय पेश किया गया जिसको 50 लाख किया गया।

डीजल - 6 करोड़ का व्यय प्रस्तावित हुआ इसको 5.50 करोड़ किया गया।

नये मार्गो का निर्माण - नये मार्गो के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।

आय की मदों में संशोधन

स्वच्छ भारत मिशन - इस मद में 16 करोड़ की आय प्रस्तावित थी जिसको घटाकर 10 करोड़ किया गया।

अमृत योजना - इसके तहत पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ के व्यय का प्रस्ताव रखा गया जिसको घटाकर 2 करोड़ किया गया।

3 करोड़ से बनेंगी गोशाला

तीन करोड़ रुपये से नगर निगम गोशाला का निर्माण कराएगा, जिसके लिए अगले माह ही भूमि का चयन किया जाएगा।

--------------------

पहले दिन देखी व्यवस्था, बैठक में मिली लताड़

नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने संडे को कार्यभार ग्रहण करते ही शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो जगतपुर में नाले की मरम्मत का कार्य चल रहा था जो कि ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा था। इस पर नगर आयुक्त ने प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई।

सीबीगंज में बनी दुकानों की होगी नीलामी

बैठक के दौरान मेयर डॉ। उमेश गौतम ने सीबीगंज में नगर निगम की दुकानो की नीलामी करने का आदेश दिया। अगले माह दुकानों की नीलामी होगी।