-गांव जाकर दिन में करते थे रेकी रात में वाहन ले जाकर करते थे चोरी

-पुलिस को आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी मिले

>

BAREILLY:

पिकअप से भैंस चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने थर्सडे की रात को गिरफ्तार कर लिया। भैंस चोर दिन में गांव-गांव जाकर रेकी करते थे और रात में जानवर चोरी करते थे। अब तक सात भैंस चोरी कर चुके हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात ख्याति गर्ग ने बताया कि दो आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है जबकि तीसरे आरोपी का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है पुलिस उसे तलाश रही है।

भुता पुलिस ने किया गिरफ्तार

भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर से विगत 11 जुलाई को विश्वनाथ शर्मा की एक भैंस और उसका पड्डा चोरी हो गया था। शिकायत थाने पहुंचने पर पुलिस एक्शन में आ गई और चेकिंग अभियान के दौरान अहिरौला चौराहा पर पुलिस ने थर्सडे रात को एक पिकअप को रोक कर चेक किया तो उसके अंदर एक भैंस और पड्डा भी मिला। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गुड्डू उर्फ रौनक निवासी भूरे खां गौटिया फरीदपुर पर पीलीभीत और फरीदपुर थाने में दो मुकदमा दर्ज है। सलीम खां उर्फ छोटू पर फतेहगंज पूर्वी थाने में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि मुर्शीद निवासी ठिरिया निजावत खां के अपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस अभी खंगाल रही है। आरोपियों के पास से पुलिस को एक पिकअप, एक भैंस एक पड्डा, एक तमंचा दो कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए है। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि । पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।