agra@inext.co.in

AGRA : थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित गढ़ी भदौरिया में बहन से छेड़छाड़ का विरोध युवक को भारी पड़ गया। युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह काफी जल चुका था। परिजन उसे लेकर एसएन भागे। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

बहाने से बुला कर ले गए थे

मामला बुधवार देर रात का है। परिजनों के मुताबिक गढ़ी भदौरिया, जगदीशपुरा निवासी धीरज पुत्र लक्ष्मण घर से 200 मीटर दूर अपने चाचा विजय के जूता कारखाने में काम करता था। वह वहीं पर सोता था। बुधवार की रात को भी वह कारखाने में सो रहा था। उसी दौरान पड़ोसी पांच युवक आए और उसे बहाने से बाहर बुला लिया। एक के हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की केन लगी हुई थी। जैसे ही धीरज बाहर आया तो युवकों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद तीनों मौके से भाग निकले।

शत-प्रतिशत जला

आग में घिरे धीरज ने चीख-पुकार मचा दी। आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह शत-प्रतिशत जल चुका था। परिजन उसे लेकर एसएन हॉस्पिटल दौड़े, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।

विरोध करना पड़ा भारी

चचेरे भाई चेतन ने बताया कि सौरभ उसकी बहन को परेशान करता था। इसको लेकर एक महीने पहले भी विवाद हुआ था। लेकिन सौरभ की हरकतें नहीं सुधरी। धीरज उसका विरोध करता था। पुलिस के मुताबिक इनका पुराना विवाद चला रहा है। पूर्व में मामले में पंचायत भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम अजय, मनोज, सौरभ, अनिल, छोटू बताए गए हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी अजय को अरैस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Crime News inextlive from Crime News Desk