lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : आम लोगों के लिए परिवहन की सुविधा बढ़ाने के लिए ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड के बाद हिमाचल और जम्मू कश्मीर के साथ बस समझौता किया गया है। इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह बातें सोमवार को सीएम योगी ने यूपी के साथ हिमाचल और जम्मू कश्मीर बस सेवा समझौते के दौरान कहीं। यह समझौता सीएम योगी के सरकारी आवास पर किया गया।

एक भारत श्रेष्ठ भारत

सीएम ने कहा कि यह करार पीएम मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा पर किया गया है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

कुंभ में आने का दिया निमंत्रण

कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रदेश के लोगों को जहां जम्मू कश्मीर आने का निमंत्रण दिया, वहीं सीएम योगी ने उन्हें कुंभ में आमंत्रित किया। सत्यपाल मलिक ने बताया कि पिछले साल करीब 86 लाख लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। यह बस सेवा शुरू होने से यूपी से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा अब होगा। योगी सरकार की सौगात,वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए सीधी बस सेवायोगी ने रवाना की बसें

प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रयागराज से कटरा के लिए बसों का संचालन आज से शुरू हो गया। जल्द ही पंजाब और गुजरात के साथ भी बस संचालन का समझौता होगा। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रयागराज से कटरा तक चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला, परिवहन निगम के अध्यक्ष संजीव सरन, प्रबन्ध निदेशक पी गुरू प्रसाद, जम्मू-कश्मीर के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ए हुसैन, हिमांचल प्रदेश के परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक जेएन पठानिया भी मौजूद रहे।

 

समझौते के प्रमुख बिंदु

- यूपी रोडवेज की बसें जम्मू-कश्मीर के तीन मार्गों पर चलेंगी।

- इससे मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सीधे कटरा से जुड़ जाएंगे।

- जम्मू से लखनऊ, दिल्ली,  कानपुर, अलीगढ़ और आगरा शहरों के लिए भी सीधी बस सेवा।

- हिमाचल की रोडवेज बसें यूपी के 27 मार्गों पर दौड़ेंगी।

- यूपी रोडवेज की बसें हिमाचल के 19 मार्गों चलेंगी।

- पीलीभीत, सहारनपुर, नोएडा, मेरठ, मथुरा और अलीगढ़ शहरों से शिमला, धर्मशाला और कांगड़ा की सीधी बस मिलेगी।

- हिमाचल की रोडवेज बसें भी पठानकोट, मनाली, शिमला,  हमीरपुर और सहारनपुर शहरों तक चलाने की तैयारी है।

National News inextlive from India News Desk