- कोटद्वार से स्योलखांद (बसड़ा) की ओर जा रही थी जीएमओयू की बस

- अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की बस, एक पेड़ पर अटकी

- घायलों का कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

कोटद्वार: कोटद्वार से स्योलखांद (बसड़ा) की ओर जा रही जीएमओयू की बस बेतू बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में ड्राइवर सहित 24 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देहरादून रेफर किया गया है। क्षेत्रीय विधायक दलीप रावत हादसे की सूचना पर खुद मौैके पर पहुंचे।

22 सीटर बस, 24 सवार

कोटद्वार से सुबह करीब सुबह पौने 6 बजे कोटद्वार से जीएमओयू की बस सवारी लेकर स्योलखांद के लिए रवाना हुई। करीब 7 बजे सेंधीखाल-ढौंटियाल के बीच बेतू बैंड पर बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। 22 सीटर इस बस में 24 यात्री सवार थे। दुर्घटना का पता चलते ही ढौंटियाल व सेंधीखाल से ग्रामीण मौके पर पहुंचे व घायलों को अलग-अलग वाहनों से कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल रवाना किया। कुछ देर बाद दुगड्डा से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू किया। हॉस्पिटल में भर्ती यात्रियों की मानें तो सड़क पर तेज ढाल होने के कारण बस की रफ्तार तेज थी, मोड़ पर बस चालक ने ब्रेक लगाकर रफ्तार कम करनी चाही, लेकिन रफ्तार कम नहीं हुई और मोड़ पर स्टेय¨रग काटने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि खाई में सौ मीटर लुढ़कने के बाद एक पेड़ पर बस अटक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घायलों की सूची

मनोज भट्ट (37) ड्राइवर, संतोष सिंह नेगी (33), यजुवेंद्र सिंह (44), महेंद्र सिंह (44), गिरीश कुमार (41), बीना देवी (32), खुशी (12), हैप्पी (6), किशोर जदली (52), लीला देवी (58), दिनेश रावत (45), रामकिशोर (45), मोनिका देवी (35), कमलेश सुंद्रियाल (32) शुची सुंद्रियाल (26), धर्मेंद्र कुमार (28), महावीर सिंह रावत (59), लवली (33), महेंद्र कुमार (44), मोनिका (36)। कृष्णा (7), इंदु सिंह (48), महावीर सिंह (69), श्रद्धा रावत (45)।