नामांकन कक्ष में जा सकेंगे प्रत्याशी समेत पांच लोग
lucknow@inext.co.in(LUCKNOW)। डीआईजी त्रिपाठी ने बताया कि उपचुनाव में शामली, सहारनपुर व बिजनौर में कुल 1094 मतदान केंद्र तथा 2056 मतदान बूथ बनाए गए हैं। नामांकन स्थल से लेकर मतदान केंद्रों तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराए जाने के निर्देश दिये गए हैं।  नामांकन कक्ष से 100 मीटर की परिधि में बैरीकेडिंग कराए जाने का निर्देश दिया है।  साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं कि नामांकन कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच लोग ही दाखिल हों।  एक बार में एक उम्मीदवार को ही प्रवेश दिया जाएगा।  नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि में कोई वाहन/शस्त्र या आपत्तिजनक वस्तु लेकर प्रवेश न कर सके। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर व हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के जरिए सघन जांच कराई जाएगी।  

नामांकन स्थल पर चेकिंग की होगी वीडियोग्राफी
नामांकन स्थल पर बैरीकेडिंग के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मियों के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगवाई जाए और चेकिंग की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पूरे नामांकन स्थल की प्रतिदिन एंटीसेबोटाज चेकिंग भी कराई जाएगी। बैरीकेडिंग के बाहर पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाएगी।  नामांकन के लिए विभिन्न पार्टियों के समर्थकों के बीच आपसी विरोध की गुंजाइश को देखते हुए उन्हें अलग-अलग रोकने की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया है।  साथ ही राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों से समन्वय कर यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि एक साथ दो प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस न पहुंचे।  नामांकन स्थल पर फायर टेंडर की भी व्यवस्था की जाए।  उपचुनाव से 72 घंटे पहले उत्तराखंड व हरियाणा की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग कराई जाएगी।

आगरा की आंबेडकर यूनिवर्सिटी मामले की SIT कर रही जांच, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले क्लर्क ने किया सरेंडर

इंटर स्टेट क्राइम सेक्रेटेरियट का होगा गठन, UP समेत इन 4 राज्यों में अपराधियों पर रखेगा पैनी नजर

National News inextlive from India News Desk