लेनेवो ने किया अधिग्रहण
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनेवो ने 2014 में गूगल से मोटोराला को खरीदा था। अब कंपनी ने इसे नई पहचान देने की योजना बनाई है। इसे आने वाले दिनों में मोटो बाय लेनेवो "Moto by Lenovo" के नाम से जाना जाएगा। नई ब्रैंडिंग का मतलब है कि हम आने वाले दिनों में मोटो डिवाइस पर मोटोरोला की ब्रैंडिंग नहीं देख पाएंगे। इसकी पुष्टि मोटोरोला के सीओओ रिक ऑस्ट्रेलोह ने की। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मोटोरोला ब्रैंड को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। लेनेवो इसका इस्तमाल कॉरपोरेट कामकाज में करती रहेगी। उन्होंने कहा, ''हम धीरे-धीरे मोटोरोला को फेज आउट करेंगे और मोटो पर ध्यान केंद्रित करेंगे।''

बदल जाएगी मोबाइल रणनीति
इस कदम का असर कंपनी की मोबाइल रणनीति पर भी पड़ेगा। अब मोटो ब्रैंडिंग का इस्तमाल हाई-एंड डिवाइस के लिए और वाइब का बजट सेगमेंट के लिए किया जाएगा। लेनेवो का मानना है कि ऐसा करने से ब्रैंड खत्म नहीं होगा, बल्कि इसे और मजबूती मिलेगी। मोटोरोला ब्रैंडिंग भले ही खत्म करने की तैयारी हो, लेकिन अपनी अलग पहचान रखने वाले मोटो लोगो का इस्तमाल मोटो डिवाइस में जारी रहेगा। कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में मोटो एक्स स्मार्टफोन में लेनेवो का ब्लू लोगो होगा।

inextlive from Technology News Desk