lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: प्रदेश के नगर पालिका व नगर पंचायत की खाली सीटों पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को उपचुनावों की समय सारिणी जारी कर दी। जारी कार्यक्रम के मुताबिक इन खाली सीटों के लिये  नामांकन 26 जून तक जबकि, मतदान 13 जुलाई को और मतगणना 15 जुलाई को होगी।

सार्वजनिक अवकाशों पर खुले रहेंगे दफ्तर

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी या इनके द्वारा घोषित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर उप चुनाव के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराएंगे। इसके लिये सभी अधिकारी अपने कार्यालय व संबंधित नगरीय निकायों के मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी सार्वजनिक सूचना प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जारी की गई समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों पर भी संबंधित दफ्तर खुले रहेंगे। उल्लेखनीय है कि महोबा नगर पालिका की एक सीट, शाहजहांपुर की एक सीट, सुल्तानपुर की एक सीट, उन्नाव की एक सीट्र अयोध्या की एक सीट, बागपत की एक सीट, भदोही की एक सीट, अंबेडकर नगर की एक सीट, झांसी की एक सीट, श्रावस्ती की एक सीट, मीरजापुर की एक सीट, बलिया व कानपुर देहात की एक-एक सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk