दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्सऑफ इंडिया का सांस्कृतिक उत्सव

ALLAHABAD: दि इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया की इलाहाबाद शाखा द्वारा सीए छात्रों के लिए सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रस्तुति दी। सोलो सांग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्किट एंड रम्बल जम्बल आडियंस गेम्स जैसे आयोजन प्रमुख रहे। इस उत्सव की मुख्य अतिथि मेयर अभिलाषा गुप्ता थी।

बनाया गया था जजेस पैनल

कार्यक्रम का प्रारंभ इलाहाबाद शाखा के सीए अभिषेक शर्मा ने सरस्वती पूजन से किया। उन्होंने सभी छात्रों के माता-पिता और प्रबंध समिति के सदस्यों का स्वागत किया। इलाहाबाद शाखा के सीए छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने छात्रों को सीए इन्स्टीट्यूट की उपलब्धियों के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी है। नृत्य प्रतिभागियों में जजेज की भूमिका में जागृति शर्मा और आत्मजीत, गायन में संजय मित्रा, सीमा चतुर्वेदी और प्रहसन में सचिन चन्द्र शामिल हुए।