-केबिल के उपभोक्ताओं को बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर प्रोवाइड करने के लिए जल्द लागू होगी व्यवस्था

-डीटीएच कंपनियों को टक्कर देने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए लोकल लेवल पर तैयार हुई योजना

<-केबिल के उपभोक्ताओं को बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर प्रोवाइड करने के लिए जल्द लागू होगी व्यवस्था

-डीटीएच कंपनियों को टक्कर देने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए लोकल लेवल पर तैयार हुई योजना

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: टारगेट डीटीएच कंपनियों का बढ़ता दखल रोकना है लेकिन इस चक्कर में फायदा होने जा रहा है पब्लिक को। अभी तक केबिल टीवी सेट टॉप के जरिए एंज्वॉय करने वाले कस्टमर्स को भी अब एचडी क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो देखने को मिलेगी। केबिल संचालकों ने मेट्रो सिटीज में एक्सपेरीमेंट करने के बाद मिनी मेट्री सिटीज में भी इसे लागू करने की तैयारी कर ली है।

 

दिल्ली से इलाहाबाद तक प्रॉसेस

पहले फेज में इलाहाबाद में सेट टॉप बॉक्स लगाए जाने थे। जो काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। इस समय शहर में डेढ़ लाख बॉक्स लगाए जा चुके हैं। पांच से दस फीसदी घरों में यह प्रक्रिया अपनाई जानी बाकी है। इसके बाद केबिल टीवी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का टारगेट उपभोक्ताओं को एचडी फैसिलिटी देनी है। यह फैसिलिटी पूरी तरह वैकल्पिक होगी। जरूरत के हिसाब से एचडी बॉक्स लगाए जाएंगे। जिसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।

 

अस्तित्व बचाने का संकट

शहर में डेन, हैथवे, स्काईनेट आदि मिलाकर कुल पांच केबिल टीवी सर्विस प्रोवाइड कंपनियां मौजूद हैं। इनके बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा इन कंपनियों को डीटीएच <टारगेट डीटीएच कंपनियों का बढ़ता दखल रोकना है लेकिन इस चक्कर में फायदा होने जा रहा है पब्लिक को। अभी तक केबिल टीवी सेट टॉप के जरिए एंज्वॉय करने वाले कस्टमर्स को भी अब एचडी क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो देखने को मिलेगी। केबिल संचालकों ने मेट्रो सिटीज में एक्सपेरीमेंट करने के बाद मिनी मेट्री सिटीज में भी इसे लागू करने की तैयारी कर ली है।

 

दिल्ली से इलाहाबाद तक प्रॉसेस

पहले फेज में इलाहाबाद में सेट टॉप बॉक्स लगाए जाने थे। जो काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। इस समय शहर में डेढ़ लाख बॉक्स लगाए जा चुके हैं। पांच से दस फीसदी घरों में यह प्रक्रिया अपनाई जानी बाकी है। इसके बाद केबिल टीवी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का टारगेट उपभोक्ताओं को एचडी फैसिलिटी देनी है। यह फैसिलिटी पूरी तरह वैकल्पिक होगी। जरूरत के हिसाब से एचडी बॉक्स लगाए जाएंगे। जिसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।

 

अस्तित्व बचाने का संकट

शहर में डेन, हैथवे, स्काईनेट आदि मिलाकर कुल पांच केबिल टीवी सर्विस प्रोवाइड कंपनियां मौजूद हैं। इनके बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा इन कंपनियों को डीटीएच ((डायरेक्ट टू होम<डायरेक्ट टू होम) ) के सामने अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। डीटीएच की ओर से पहले से ही एचडी क्वालिटी प्रोवाइड कराई जा रही है। ऐसे में केबिल सर्विस प्रोवाइडर्स के सामने जल्द से जल्द एचडी क्वालिटी उभोक्ताओं को देने का प्रेशर बना हुआ है।

 

ये फैसिलिटी भी मिलेगी

बता दें कि लेटेस्ट मूवीज और प्रोग्राम्स के एचडी वर्जन ऑलरेडी मौजूद हैं लेकिन पुरानी मूवीज भी अब एचडी में अवेलेबल हैं। जानकारी के मुताबिक इनके पुराने प्रिंट को एचडी में कनवर्ट किया जा रहा है। केबल टीवी कंज्यूमर्स को इन्हें देखने का मौका भी मिलेगा।

 

हमारी कोशिश है कि पब्लिक को बेहतरीन क्वालिटी का इंटरटेनमेंट मिले। एचडी सेट टॉप बाक्स लगाना इसी का एक हिस्सा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द इस पर इम्प्लीमेंट शुरू करा दिया जाय।

-जिला मनोरंजन कर अधिकारी