कार्यशाला में देश भर के कैंसर हॉस्पिटल से आए एक्सप‌र्ट्स ने किया पार्टिसिपेट

PRAYAGRAJ: कुंभ के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने हेतु दर्शनार्थियों को मौखिक कैंसर और तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, टाटा ट्रस्ट मुंबई कमला नेहरू हॉस्पिटल, आईएमए, आईडीए, बायोकान फाउंडेशन आदि संस्थाएं उपस्थित थीं।

ऐप के जरिए होगी स्क्रीनिंग

कार्यशाला का आरंभ एडी हेल्थ डॉ। एके पालीवाल ने की। इस दौरान कुंभ में तैनात चिकित्सकों, डेंटल सर्जन, डेंटल हाइजीनिस्ट को बायोकॉन फाउन्डेशन के माध्यम से डेवलप मोबाईल एप के उपयोग द्वारा ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग व चिंहीकरण के बारे में बताया गया। कहा गया कि मेले में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिससें लोगों को ओरल कैंसर की सही जानकारी मिल सके। स्क्रीनिंग के दौरान मिलने वाले मरीजों को उचित इलाज किया जाएगा। सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने तंबाकू के सेवन होने वाली तमाम दिक्कतों केबारे में बताया। कार्यशाला में डॉ। बीके मिश्रा, आरसी पाण्डेय, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से आए डॉ। नवीन खरगेकर, कमला नेहरू से डॉ। मधु चंद्रा, टाटा ट्रस्ट से महेंद्र कुमार, बायोकान फाउंडेशन से डॉ। प्रवीण, आईडीए से डॉ। सचिन प्रकाश, नौशाद आलम, प्रमोद कुमार, सुमन लता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।