-तीसरे राउंड में प्रवीण तो 15वें राउंड में भगवत छोड़ गए मैदान

बरेली:

लोकसभा मतगणना सुबह को जैसे ही शुरू हुई तो कुछ ही प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंचे. जबकि कई प्रत्याशियों को अपनी हार का अंदेशा पहले ही हो गया, जिस कारण वह मतगणना कराने ही नहीं पहुंचे. लेकिन कुछ प्रत्याशी जो मतगणना स्थल पर पहुंचे तो वह भी बीच में ही मतगणना छोड़कर खिसक लिए. वहीं भाजपा प्रत्याशी मतगणना पूरी होने तक वहीं रुके रहे

समन ताहिर सहित कई प्रत्याशी नहीं पहुंच

मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हुई तो सुबह को बीजेपी से बरेली लोकसभा प्रत्याशी संतोष गंगवार, आंवला प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप, कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और गठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार मतगणना स्थल पर पहुंचे. मतगणना स्थल पर घूमकर जायजा भी लिया और समर्थकों से भी मिले. लेकिन जैसे ही मतगणना के दो राउंड पूरे हुए तो शुरूआत से ही बीजेपी प्रत्याशी फ‌र्स्ट, गठबंधन दूसरे और कांग्रेस थर्ड नम्बर पर थी. अभी तीसरे राउंड की मतगणना चल ही रही थी कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन मतगणना स्थल से बाहर निकल गए. जबकि सपा प्रत्याशी भगवत सरन ने 15 राउंड पूरे होने तक मतगणना स्थल पर बने रहे. हर राउंड में पिछड़ रहे भगवत सरन को अपनी हार का एहसास हुआ तो वह भी मतगणना स्थल को छोड़कर दोपहर को ही चले गए. हांलाकि इस दौरान बीजेपी के दोनों प्रत्याशी मौके पर मौजूद रहे. वह कुछ देर के लिए मतगणना स्थल से गए भी लेकिन फिर से पहुंच गए और मतगणना पूरी होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दीं.