एसएसपी के आदेश पर कर्नलगंज थाने में आरोपित दारोगा पर दर्ज हुआ केस

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की विधि छात्रा ने एक दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि दारोगा उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने के साथ परिवार वालों को प्रताडि़त कर रहा है। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपित दारोगा दिनेश यादव सोनभद्र जिले के कोन थाने में तैनात है।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जौनपुर की छात्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई कर रही है। डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर चांदपुर सलोरी, कर्नलगंज निवासी दारोगा दिनेश यादव से हुई। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। छात्रा का आरोप है कि दरोगा ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर तस्वीर घरवालों, दोस्तों और करीबियों को भेज दिया। यह भी आरोप है कि दरोगा लगातार उसके परिजनों और साथियों को आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है।

तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत दारोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज