lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बिलों के भुगतान के लिए वेंडर से पचास हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बांदा के चीफ मैनेजर बच्चा प्रसाद वर्मा के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। इस मामले में बैंक के रीजनल मैनेजर राजकुमार सिंह की शिकायत पर राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने विगत नौ मार्च को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी जिसमें चीफ मैनेजर पर लगे आरोप सही पाए गये। अब सीबीआई चीफ मैनेजर पर लगे आरोपों की विधिवत विवेचना करेगी।

तीन ऑडियो और एक वीडियो रिकॉर्ड
दरअसल सीबीआई की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बैंक के वेंडर मेसर्स एएस इंटरप्राइजेस और महेश इलेक्ट्रिकल्स के अतुल मिश्रा को पिछले साल तीन ब्रांचों में बिजली, इंटीरियर इत्यादि कार्यों के लिए तीन वर्क आर्डर दिए गये थे। उनका भुगतान रुकने पर जब उन्होंने बच्चा प्रसाद से संपर्क किया तो वे बतौर रिश्वत पचास हजार रुपये, टीवी, फ्रिज और एसी की मांग करने लगे। इस पर अतुल ने उन्हें दस हजार रुपये देकर भुगतान कराने का प्रयास भी किया पर वे नहीं माने और भुगतान रोके रहे। इस दौरान वेंडर ने मोबाइल पर उनके साथ हुई बातचीत में रिश्वत मांगे जाने के तीन ऑडियो और एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है।

एटीएम के दर्द से राहत दिलाएगी डिजिटल बैंकिंग

300 करोड़ के बैकिंग करोबार पर स्ट्राइक का ब्रेक

National News inextlive from India News Desk