lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : अलीगढ़ में दो साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राजधानी स्थित सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था जिसके बाद दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अग्रिम जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया। जल्द ही सीबीआई की टीम अलीगढ़ जाकर घटनास्थल का मौका-मुआयना करने की तैयारी में है। जांच के दायरे में वे पुलिसकर्मी भी आएंगे जिन्होंने इस मामले की एफआईआर दर्ज करने के बजाय पीडि़तों को थाने से भगा दिया था।

दबंगों ने किया दुष्कर्म
सीबीआई द्वारा दर्ज किए गये केस के मुताबिक अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी यशवंत सिंह (बदला नाम) ने शिकायत दर्ज करायी थी कि गांव के दबंग अन्नू और उसके चचेरे भाई लोकेंद्र व मनीष विगत 13 सितंबर, 2016 को सुबह 11 बजे उनके घर में घुस आए और लाइसेंसी पिस्टल की नोंक पर घर में अकेली मौजूद मेरी पत्नी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। अचानक घर आई मेरी बड़ी बेटी ने जब उन्हें देखकर विरोध किया तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। भगवंत अपनी पत्नी को लेकर थाना मडराक पहुंचे जहां मौजूद दारोगा जो दबंगों को संरक्षण देते थे, उन्होंने तहरीर रख ली और पीड़ितों को ही जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। साथ ही धमका कर केवल मारपीट होने की तहरीर लिखवा ली। अगले दिन पीड़ित परिवार एसपी के पास गया जिसके बाद दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी।

कोलकाता की मार्केट तो दिल्ली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 60 गाड़ियां पहुंची मौके पर

धू-धू कर जला आंध्र का ये सिनेमा हाल, कोलकाता की मार्केट में 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

Crime News inextlive from Crime News Desk