देहरादून,

सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा-2019 की डेटशीट जारी कर दी है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक और क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित कराई जाएंगी। एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। स्टूडेंट्स को इस बार बोर्ड एग्जाम की तैयारियों के लिए करीब 2 माह का समय दिया गया है। सीबीएसई द्वारा यह भी कोशिश की गई है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के साथ बोर्ड एग्जाम की डेट क्लेश न करे।

22 हजार स्टूडेंट्स बढ़े

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को 10 बजे तक अपने एग्जाम सेंटर में हर हाल में पहुंचना होगा। 10.15 से क्वेश्चन पेपर बांट दिए जाएंगे। 15 मिनट क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए और 15 मिनट कॉपी को चेक करने के लिए दिया जाएगा। रणबीर सिंह ने बताया कि 10वीें की बोर्ड एग्जाम में 1 लाख 55 हजार स्टूडेंट्स जबकि 12वीं के बोर्ड एजाम में 1 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स दून रीजन में रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 22 हजार ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठेंगे।