नई दिल्ली(पीटीआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से तीन अप्रैल तक और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित करेगा। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख से सात सप्ताह पहले शेड्यूल जारी किया है। छात्रों को पेपर के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम इस तरह से तय किया गया है कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों से न टकराने पाए। बीते साल सीबीएसई को कक्षा 12 भौतिकी के पेपर की डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी क्योंकि यह जेईई मेन परीक्षा की तारीख से टकरा रही थी।

पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित हो जाएंगे

इस संबंध परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सनम भारद्वाज ने कहा कि डेट शीट तैयार करते समय दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यक्रम पर भी विचार किया गया है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कहा था कि सीबीएसई के परिणाम व पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित होने के बाद ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ तिथियां तय करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीबीएसई कक्षा 10 में 15 और 12 में 40 व्यावसायिक विषय हैं। इन व्यावसायिक विषयों की परीक्षा पहले और मुख्य शैक्षणिक विषयों के लिए परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। परिणाम भी जून के पहले सप्ताह तक घोषित हो जाएंगे।

स्टूडेंट्स से पहले टीचर्स सॉल्व करेंगे पेपर

अब सीबीएसई बारहवीं के हिंदी में भी वायवा

National News inextlive from India News Desk