कैसे रखेंगे नजर

सैटेलाइट बस स्टेशन पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। दो बाहर व दो अंदर की तरफ फिक्स हैं। पूरे स्टेशन पर कड़ी नजर रखी जा सके, इसके लिए एक मूविंग कैमरा भी लगा है लेकिन इनमें से एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है। कैमरे से कनेक्ट डीवीआर की हार्ड डिस्क खराब पड़ी है, जो पिक्चर कैप्चर करने में मदद करती है। कर्मचारियों ने बताया कि हार्ड डिस्क पांच दिन से खराब है लेकिन इससे सही कराने की जहमत परिवहन निगम नहीं उठा रहा है। सैटेलाइट बस स्टेशन पर पैसेंजर्स के लिए टीवी भी लगे हैं। ये भी नहीं चलते। टीवी से इलेक्ट्रिक और डिस्क का वायर बाहर निकला पड़ा है। इस कारण से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेशन को इन सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरों को सही रखना चाहिए।

दो लाख की लागत

वैसे तो सीसीटीवी कैमरे सैटेलाइट और नावेल्टी दोनों बस स्टेशन पर जनवरी 2013 में लगाए गए थे। दोनों जगह टोटल 16 कैमरों की लागत करीब दो लाख रुपए पड़ी थी। हालांकि नावेल्टी पर लगे 12 कैमरों में से 11 काम कर रहे हैं। बस एक ही खराब है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मॉनिटरिंग का जिम्मा भी विभाग पर ही था। उसके लिए कर्मचारी भी नियुक्त किए गए थे लेकिन सैटेलाइट पर तो कैमरे ही नहीं चल रहे तो फिर क्या कहना।