सरकार ने महंगाई से परेशान केंद्रीय कर्मचारियों को राहत दी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसद बढ़ाकर 51 फीसद कर दिया गया है. इससे केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारी और 38 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.

एक केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय किया गया.’’ यह वृद्धि इस साल एक जनवरी से प्रभावी मानी जाएगी.

महंगाई भत्ते में वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना 5,715.90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि से उन्हें उच्च मुद्रास्फीति से निपटने में मदद मिलेगी.

फिलहाल महंगाई भत्ता मूल वेतन का 45 फीसद है. इसमें 6 फीसद वृद्धि केंद्रीय कर्मचारियों के लिये छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है.

इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 38 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

महंगाई भत्ता साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को संशोधित किया जाता है.

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :औद्योगिक कर्मचारी: दिसंबर में 9.47 फीसद और जनवरी में 9.30 फीसद थी. इसी के आधार पर महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है.

थोक मूल्य पर आधारित सकल मुद्रास्फीति फरवरी महीने में 8.31 फीसद रही है जो 5..6 फीसद के सामान्य स्तर से कहीं अधिक है. खाद्य मुद्रास्फीति भी 9 फीसद के उपर बनी हुई है.

National News inextlive from India News Desk