परीक्षा में बेहतर रैंकिंग हासिल करे
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: इस बाबत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से घोषणा भी कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस कदम को उठाने की वजह यही है कि यूपी के शहर इस परीक्षा के आधार पर केंद्रीय लेवल पर होने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा में बेहतर रैंकिंग हासिल कर सकें।

नवंबर-दिसंबर में होगा सर्वेक्षण
नगर विकास मंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के शहरों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी शहरों को अभी से तैयारियां शुरू करनी होगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा कितने अंकों की होगी और कितने बिंदुओं को शामिल किया जाएगा लेकिन इतना जरूर साफ है कि परीक्षा में ओडीएफ, स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइंस आदि बिंदुओं को जरूर शामिल किया जाएगा।

हर वार्ड में स्वच्छ वातावरण समिति

नगर विकास मंत्री की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि हर वार्ड में स्वच्छ वातावरण समिति का गठन किया जाएगा। पहले भी इस बाबत घोषणा की जा चुकी है लेकिन अभी इस कदम में रफ्तार देखने को नहीं मिल रही है। अब छह माह के अंदर समिति के गठन की कवायद शुरू की जाएगी। सबसे पहले संचालन समिति का गठन किया जाएगा और वार्डों में को-आर्डिनेटर रखे जाएंगे। जो समितियां बेहतर परफॉर्म करेंगी, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

ओडीएफ के 14 दावे ही सही मिले
प्रदेश में ओडीएफ और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की स्थिति को लेकर नगर विकास मंत्री नाराज दिखे। उन्होंने ओडीएफ के बाबत आंकड़े पेश करते हुए बदहाल तस्वीर भी बताई। उन्होंने कहाकि 653 में से सिर्फ 57 स्थानीय निकाय ने खुद को ओडीएफ घोषित किए जाने का दावा पेश किया था। जब दावों की जांच कराई गई तो सिर्फ 14 दावे ही सही निकले। ये आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में ओडीएफ की क्या स्थिति है। नगर विकास मंत्री ने साफ कहा कि अगर योजनाओं में रफ्तार नहीं आई तो हमारी ओर से संबंधित अधिकारियों को दंडित भी किया जाएगा।

ये भी दिए संकेत

1-नगर निकायों में स्टॉफ की कमी दूर होगी
2-पूरे प्रदेश में मकानों की नंबरिंग की जाएगी
3-जनपद स्तर पर बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला आदि की स्थापना
4-पीएम आवास की समीक्षा करेंगे मेयर
5-'हरियाली' से खुशहाली कार्यक्रम के आधार पर पौधरोपण
6-हर साल एक टाउन एरिया को आदर्श बनाया जाएगा
7-स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के शहरों की स्थिति सुधरी, अब औैर बेहतर की तैयारी।

स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो 20वीं रैंक

एक जुलाई से शुरू होगा सामाजार्थिक सर्वेक्षण

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk