JAMSHEDPUR: सीजीपीसी के प्रधान पद के चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत 12 मई की शाम पांच बजे सभी गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान व महासचिव को सीजीपीसी कार्यालय आम सभा के लिए बुलाया गया है। यह जानकारी सीजीपीसी के चुनाव संयोजक दलजीत सिंह दल्ली ने शुक्रवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर दी।

उन्होंने कहा कि अगर कोई गुरुद्वारा कमेटी इस बैठक में शामिल नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में यह माना जाएगा कि वे चुनावी प्रक्रिया से संतुष्ट है। उन्होंने बताया कि 13 मई दिन की शाम 5 बजे से 6 बजे तक नामांकन लिया जाएगा। 14 मई की सुबह 10-11 बजे तक धार्मिक स्क्रूटनी की जाएगी। 14 मई को ही शाम 6 बजे से 7 बजे तक नामांकन वापसी का समय दिया गया है। आमसभा में ली जाएगी सभी गुरुद्वारा के अधिकारियों की राय चुनाव संयोजक दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि आम सभा में आने वाले सभी गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा। जिसके बाद जिस गुरुद्वारा कमेटियों को चुनाव से वंचित किया गया है। उसकी वजह भी जानी जाएगी और मामले का निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में अमरजीत सिंह, पूरण सिंह, हरदयाल सिंह, सोहन सिंह, चरणजीत सिंह उपस्थित थे।