JAMSHEDPUR: जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स भी पॉलीथिन के विरोध में कूद गया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी नेताओं मोहन लाल अग्रवाल आदि ने जेएनएसी द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है। मोहन लाल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने बुधवार को जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार से मिलकर पॉलीथीन के प्रतिबंध को दीर्घकालिक हित में बताया। वहीं आश्वस्त भी किया कि व्यापारी स्वयं भी पॉलीथीन के विकल्पों पर विचार करेंगे।

नो पॉलीथिन का संदेश दिया

व्यापारी प्रतिनिधियों ने हाथों में बोर्ड लेकर सामूहिक रूप से नो पॉलीथीन का सन्देश दिया। इस दौरान महासचिव प्रभाकर सिंह ने ट्रेड लाइसेंस के लिए जगह-जगह कैंप लगवाने केसुझाव के साथ छोटे व्यापारियों के पास पॉलीथिन मिलने पर कम राशि का जुर्माना लगाने की मांग रखी। यद्यपि सभी ने एकमत से माना कि पॉलीथिन बंद होना प्रत्यक्ष रूप से न केवल दुकानदारों के लिए लाभ का विषय है बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी आवश्यक है। इस मौके पर सभी ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया और इस अभियान की सराहना की।