सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परीक्षा नियामक प्राधिकारी और राज्य शिक्षा संस्थान अब अलग-अलग होने जा रहे हैं। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास ही निदेशक राज्य शिक्षा संस्थान का पद भी होता था। ऐसे में दोनों ही आफिस के कार्यो को पूरा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक के पास ही होती थी।

काम की अधिकता से दिक्कत

शिक्षक भर्ती, बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही जांच आदि के बढ़ते बोझ को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को राज्य शिक्षा संस्थान के लिए अलग अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि वर्कलोड के कारण राज्य शिक्षा संस्थान का कार्य संपादित कराने में कठिनाई हो रही है। इसे देखते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।