- चारधाम यात्रा के लिए 166515 यात्रियों ने कराया फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन

- चारधाम यात्रा पर आए 13 यात्रियों की हार्टअटैक से हुई डेथ

>DEHRADUN: व‌र्ल्डफेम चारधाम यात्रा चरम पर है. चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से यात्रियों के उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. कपाट खुलने से अब तक यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या करीब चार लाख के पार बताई जा रही है, जबकि चारधाम यात्रा के लिए 166515 यात्रियों ने अपना फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया है. इधर, चारधाम यात्रा पर हार्टअटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 13 पहुंच गई है. जिसमें केदारनाथ में सबसे ज्यादा सात यात्रियों की हार्टअटैक से डेथ हुई है. चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर गौर करें तो बीती 18 मई तक चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 362842 रही है, जबकि 19 व 20 मई के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो यह संख्या चार लाख से ऊपर बताई जा रही है. सबसे ज्यादा यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जबकि दूसरे नंबर पर यमुनोत्री और गंगोत्री तीसरे नंबर पर है.

किस धाम में कितने यात्री पहुंचे

गंगोत्री-- 74423

यमुनोत्री-- 87637

केदारनाथ-- 80576

बद्रीनाथ-- 120206

(यात्रियों का आंकड़ा 18 मइर्1 2019 तक का है.)

166515 ने कराया फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए अब तक कुल 166515 यात्रियों ने फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें फॉरेनर्स की संख्या 3338 है. अकेले 20 मई को 11490 यात्रियों ने फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 76 फॉरेनर शामिल हैं. शाम पांच बजे तक ऋषिकेश बस स्टेंड पर 5800, राही मोटल हरिद्वार में 223, रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 150, दोभाटा में 1214, हिना में 1368, फाटा में 418, सोनप्रयाग में 2154, गौरीकुंड में 2510 और पांडूकेसर में 163 यात्रियों ने अपना फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया. अब तक गौरीकुंड में सबसे ज्यादा 18600 फोटाेमैट्रिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

13 यात्रियों की हार्टअटैक से डेथ

कपाट खुलने से अब चारधाम यात्रा पर आए 13 यात्रियों की हार्टअटैक से डेथ हो गई. उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री में 2, यमुनोत्री में 3, बद्रीनाथ में 1 और केदारनाथ में 7 यात्रियों की हार्टअटैक से मौत हुई है. मरने वालों में तेलंगाना, राजस्थान जयपुर, छत्तीसगढ़, गुजरात अहमदाबाद, यूपी कानपुर आदि के यात्री बताए गए हैं.