- केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में उठे स्वर

- दवा व्यापारियों ने की सभा, रखी अपनी मांगे

AGRA। शेड्यूल एच-क् और एनडीपीएस के विरोध में स्वर मुखर होते जा रहे हैं। मंडे को आगरा फार्मा एसोसिएशन की सभा में इन नियमों को दवा व्यापारियों के साथ ही मरीजों के लिए भी गलत बताया।

खुल कर हुआ विरोध

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि यह नियम बिल्कुल भी सही है। दवा व्यापारी एक-एक गोली का हिसाब नहीं रख सकते हैं और ना ही नारकोटिक्स ब्यूरो को हर रोज ऑनलाइन जानकारी ही दे सकते हैं। हर महीने इसका रिटर्न दाखिल करना होगा।

ख्8 को बंद रहेंगी दुकानें

सभा में सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार इसी तरह हम नियम थोपती रही तो हम अपनी दुकानें बंद कर देंगे। केंद्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ ख्8 मार्च को एक दिन का प्रदेश बंद रखने का आह्वान किया गया है। ख्8 को प्रदेश की थोक व फुटकर दवा की दुकानें बंद रहेंगी। सभा में राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश गुप्ता,एसोसिएशन के लोकल अध्यक्ष शशी शंकर शर्मा, महामंत्री महेश अग्रवाल, आशीष ब्रह्मभट्ट, महेश सिंघल, महेश अग्रवाल, ओमप्रकाश, मुकेश शर्मा, रमेशचंद गुप्ता आदि उपस्थित थे। संचालन मुकेश शर्मा ने किया।