- सीएमओ ने हेल्थ पोस्ट व स्वास्थ्य केंद्रों को किया अलर्ट

- एमवाईसी को प्रभावित इलाकों में जाने को कहा

GORAKHPUR: ग्रामीण इलाकों से लेकर सिटी के कई एरियाज में इन दिनों खसरा व चेचक का प्रकोप जारी है। आई नेक्स्ट की खबर के बाद जागे अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला अस्पताल के सीएमओ ने मंगलवार को हेल्थ पोस्ट व स्वास्थ्य केंद्र को एक्टिव रहने के साथ ही रूरल एमवाईसी को भी बढ़ रहे मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

मरीज किए जाएंगे चिन्हित

शहर और आस-पास के कई क्षेत्रों में लोग खसरा व चेचक से पीडि़त हैं। बढ़ रही बीमारी के बावजूद रोकथाम के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसकी शिकायत आए दिन जन प्रतिनिधि अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर कर रहे थे। मामले में सीएमओ डॉ। रविंद्र कुमार ने रूरल एमवाईसी को प्रभावित इलाकों का दौरा कर जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें मरीजों की संख्या की रिपोर्ट भी देनी होगी। मरीजों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जाएगा।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएमओ ने जिम्मेदारों से सख्त लहजे में कहा कि मरीजों को कोई असुविधा ना हो और उनका उपचार समय पर अस्पताल में किया जाए। इस बीच अगर कोई हेल्थ एंप्लाइ कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

बीमारी का तेजी से बढ़ना चिंताजनक है। इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। मरीजों की हर संभव मदद की जाएगी।

डॉ। रविंद्र कुमार, सीएमओ