-प्रयागराज में गुरुवार को सात घंटे बिताएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

-एक के बाद एक दर्जन भर उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

PRAYAGRAJ: कुंभ के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज में रहेंगे। अपने सात घंटे के प्रवास के दौरान वह मेले से जुड़े एक दर्जन उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। सबसे अहम कि वह लंबे समय से चली आ रही मांग पूरा करते हुए अक्षयवट दर्शन की घोषणा करेंगे। उनके आगमन को लेकर सरकारी मशीनरी बुधवार को हरकत में नजर आई। मेलाधिकारी व कमिश्नर ने सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

सीएम का कार्यक्रम

आगमन बम्हरौली एयरपोर्ट पर सुबह 9:30 बजे

-10 से 10:15 बजे तक खुशरोबाग में पुनरोद्धार कार्यक्रम का उदघाटन

-10:50 से 11:05 बजे तक निर्मल अखाड़ा कीटगंज के संत निवास भवन का उदघाटन

- 11:10 बजे से 11:25 बजे तक किला स्थित अक्षयवट पहुंचकर जन सामान्य के लिये भ्रमण हेतु अक्षयवट खोले जाने की घोषणा

- 11:25 से 11:40 तक जन सामान्य के लिये सरस्वती कूप तथा सरस्वती प्रतिमा का अनावरण व प्राण प्रतिष्ठा

- 11:50 से 12:25 तक स्वच्छाग्रही एवं स्वच्छता ग्रहियों का सम्मान एवं किट वितरण, कुंभ मेला के कायरें का लोकार्पण, संस्कृत विभाग के कुंभ मेला पर लघु फिल्म एवं कुंभ कॉफी टेबल बुक का विमोचन, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं व एटीएम का उद्घाटन

- 12:30 बजे से 12:50 बजे तक मीडिया सेंटर का उदघाटन व प्रेसवार्ता।

- 13:35 बजे से 13:50 बजे तक त्रिवेणी पुष्प के पुनरोद्धार कायरें का उदघाटन

- 13:55 से 14:40 बजे तक संस्कृति ग्राम का उद्घाटन व अवलोकन

- 14:40 से 14:55 बजे तक टेंट सिटी का भ्रमण

- 15:10 से 16:00 बजे तक जगद्गुरू हंसदेवाचार जी महाराज के शिविर का उद्घाटन

प्रस्थान- शाम 16:35 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान