lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद के आकाश नगर में निर्माणाधीन भवन के गिरने की घटना में डीएम से 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही घटना की जवाबदेही तय करते हुए, दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध फआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर मेरठ को घटना की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए और इनमें संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध निर्माण का चिन्हीकरण करते हुए प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए और अवैध निर्माण को हर हाल में रोका जाए।

मृतक आश्रितों को 2 लाख की मदद

मुख्यमंत्री ने इस घटना में हुई मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। साथ ही घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दिये जाने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हादसे में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था तथा हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिला प्रशासन को बचाव एवं राहत कार्य तेजी से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोएडा बिल्डिंग हादसे में दो अफसर सस्पेंड, कमिश्नर मेरठ को सौंपी गई जांच

पूरे हुए चार साल : जानें क्यों राज्यपाल ने कहा गरिमा का ख्याल, नहीं तो आरोपों का जवाब मैं भी दे सकता हूं

National News inextlive from India News Desk