RANCHI: सागर कंडीर के पिता बुधु कंडीर को मंगरा नाग के साथ सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने तलब किया है। साथ ही निर्मल शिशु भवन डोरंडा के इंचार्ज समेत अन्य सिस्टरों को भी सोमवार को तलब किया गया है। इस संबंध में बाल संरक्षण आयोग की ओर से एक मेल भेजा गया है, जिसमें इनलोगों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।

क्या है मामला

गौरतलब हो कि जुलाई में डोरंडा हिनू शिशु सदन से सीडब्ल्यूसी और बाल समाज कल्याण विभाग की ओर से 22 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। इन बच्चों को रेस्क्यू कर खूंटी के सहयोग विलेज में रखा गया था। बुधू कंडिर के बेटे सागर कंडीर को ना देकर सीडब्ल्यूसी के मेंबरों द्वारा बुधू नाग के बेटे मंगरा नाग को सौंपा गया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा है। इस बाबत बुधु कंडिर की ओर से अदालत में बच्चा अदला-बदली करने को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह के अंदर मंगरा नाग के परिजनों को खोजने का निर्देश रांची सीडब्ल्यूसी, खूंटी सहयोग विलेज व खूंटी सीडब्ल्यूसी को दिया था। इस संबंध में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने एक पत्र देकर शिशु भवन की सिस्टर को 24 सितंबर को उपायुक्त कक्ष में बुलाया है ताकि बच्चे की अदला-बदली मामले की जानकारी ली जा सके।