बीजिंग (एपी)। चीन इस साल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों की संख्या में भारी कटौती करने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ने यह फैसला एवरेस्ट पर सफाई अभियान के तहत लिया है। 8,850 मीटर ऊंचे एवरेस्ट का कुछ हिस्सा नेपाल के अलावा चीन में भी पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर वर्ष करीब 60 हजार पर्वतारोही और गाइड चीन में पड़ने वाले माउंट एवरेस्ट के हिस्से से चढ़ाई करते हैं। इस हिस्से को चीन में 'माउंट कोमोलांग्मा' कहा जाता है। बताया जा रहा है कि चीन की सरकार ने माउंट कोमोलांग्मा से चढ़ाई करने वालों की संख्या में करीब एक तिहाई कटौती करने का निर्णय लिया है।

नेपाल में भी सफाई अभियान शुरू
अगर चीन की सरकार एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वालों की संख्या में कटौती करती है तो सिर्फ 300 लोग ही इस साल एवरेस्ट की चढ़ाई कर पाएंगे। सफाई अभियान के तहत एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के शव निकाले जायेंगे। इसके अलावा चीन ने पहाड़ से डिब्बे, प्लास्टिक बैग, स्टोव उपकरण, टेंट और ऑक्सीजन टैंक जैसे कचरे को साफ करने के लिए कई स्टेशन बनाए हैं। बता दें कि नेपाल की ओर आने वाले एवरेस्ट के हिस्से में पहले ही सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।

एवरेस्ट के नजदीक प्रदूषण नहीं फैलने देगा चीन, तिब्बत में बैन होंगे पाॅल्युशन फैलाने वाले वाहन

 

International News inextlive from World News Desk