डिजिटल लाइफ के लिए 6जी जरूरी

चीन के दूरसंचार मंत्रालय ने कहा है कि भविष्य में डिजिटल लाइफ स्टाइल को चलाने के लिए बेहतरीन मोबाइल नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी। यह नेटवर्क तेजी से काम करने वाला होना चाहिए ताकि डिजिटल लाइफ में ड्राइवरलेस कार तक त्वरित संदेशों का आदान-प्रदान हो सके। डाटा के तेज ट्रांसफर के लिए चीन 6जी मोबाइल नेटवर्क के विकास पर काम शुरू करेगा।

थिंग्स ऑफ इंटरनेट के लिए तैयारी

चीनी दूरसंचार मंत्रालय थिंग्स ऑफ इंटरनेट को ध्यान में रखकर 6 जी डेवलप करने की तैयारी कर रहा है। थिंग्स ऑफ इंटरनेट एक कांसेप्ट है जिसके तहत रोजमर्रा की सभी डिवाइस आपस में जुड़ जाएंगीं। इनकी कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल नेटवर्क की जरूरत पड़ती है ताकि उसे एक सेंट्रलाइज सिस्टम के तहत कहीं से भी ऑपरेट या कंट्रोल किया जा सके।

हुआवे, जीटीई कर रहे 5जी पर काम

चीन और भारत में 5जी कनेक्टिविटी पर हुआवे काम कर रहा है। चीन में इस तकनीक पर जीअीई भी काम कर रही है। हालांकि अभी तक 5जी पर काम चल ही रहा है। 5जी के तहत इंटरनेट मौजूदा इंटरनेट की तुलना में 20 से 50 गुना ज्यादा तेज काम करेगा। हुआवे ने भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके इस पर काम शुरू कर दिया है।

Business News inextlive from Business News Desk