सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक रिपोर्ट जारी करते हुये अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सेना पाकिस्तान के सैनिकों को हथियार संभालने और चलाने की ट्रेनिंग दे रही है. यह ट्रेनिंग राजौरी सेक्टर के पास इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार अग्रिम रक्षा चौकियों पर हो रही है. यहां आम तौर पर सीमा रक्षक दल तैनात होते हैं. BSF द्वारा किये गये शुरुआती विश्लेषण के अनुसार, श्रीगंगानगर सेक्टर के पास भी पाकिस्तानी रेंजर्स की जगह सैनिक गये हैं. पंजाब के अबोहर और गुरदासपुर सेक्टर के पार पाकिस्तान ने नई निगरानी चौकियां कायम कर ली हैं. सीमा पार से पकड़े गये फोन संदेश बताते हैं कि भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिये पाकिस्तान स्नाइपर्स और शार्प शूटर तैनात करने की सोच रहा है.

भारतीय इलाके में हमले की तैयारी
इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर कुछ खास जगहों पर पाकिस्तान सेना के कंमांडो के विशेष दस्ते भी तैनात हो  रहे हैं, जो छापा मार सकते हैं और बॉर्डर एक्शन टीम भारतीय इलाके में हमला कर सकती है. खुफिया शाखा का यह भी कहना है कि पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादियों के एक बहुत बड़े गुट का पता चला है, जो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान घुसपैठ करने की साजिश रच रहे हैं. उसे इंटरनेशनल बॉर्डर या फिर एलओसी के समीप आतंकवादियों के लिये घुसपैठ के लिये कुछ लॉन्च पैड का पता चला. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ समय से शांति का माहौल तो है, लेकिन तनावपूर्ण है. पिछले कुछ महीने में वहां कई बार सीजफायर उल्लंघन की घटनायें सामने आई हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk